सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैम्बर ऑफ कामर्स के पहल पर नप के द्वारा मंगलवार को मार्केट कम्पलेक्स में अतिक्रमण को लेकर मापी की गई। प्रशासक अरविंद तिर्की के निर्देश पर नगर प्रबंधक अर्पण इंदवार ने मार्केट कम्पलेक्स के दुकानदारों के लिए दुकान का समान निकालने और शेड लगाने के लिए जगह की मापी की। मापी के क्रम में नप कर्मी लाल रंग से मार्क भी लगा रहे थे। नगर प्रबंधक ने कहा कि शेड वाली जगह पर किसी भी कीमत पर दुकान का समान नहीं रखना है और सड़क को हमेशा जाम मुक्त रखना है। उन्होंने कहा कि मापी के बाद भी जो व्यक्ति लाल मार्क से आगे दुकान का समान वगैरह रखा हुआ पाया जाएगा उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की। मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल, राजेश केसरी, पिंटू भारती, बबलू केसरी, रमेश ठाकु...