भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अतिक्रमण के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया जाना है। इसको लेकर नगर निगम के नगर प्रबंधक असगर अली को इस अभियान का वरीय प्रभारी बनाया गया है। वहीं इस कार्य में भागलपुर पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए भागलपुर पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी को सौंपी है। सोमवार को अतिक्रमण के विरुद्ध आगामी दिनों में चलाए जाने वाले वृहद अभियान का खाका तैयार करने को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर निगम के नगर प्रबंधक, अतिक्रमण शाखा प्रभारी और अतिक्रमण शाखा की टीम शामिल रहेगी। वहीं भागलपुर की ओर से इस बैठक में ट्रैफिक डीएसपी सहित ट्रैफिक थानाध्यक्ष और उनकी टीम शामिल होगी। नगर प्रबंधक असगर अली ने बताया कि शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने को संकल्पित हैं। अभियान किस तरह से चला...