कोडरमा, अगस्त 20 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह अभियान स्टेशन रोड, रजगढ़िया रोड़ मोड़, ओवरब्रिज के पास आदि जगहों पर चलाया गया। इस दौरान जहां-तहां खड़े टोटो व दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं पांच से छह ठेलेवालों पर जुर्माना लगाया गया। साथ हीं अपने निर्धारित जगह पर हीं वाहन खड़ा करने व ठेला लगाने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल फाइन करके चेतावनी दी गई है। नहीं मानने पर व्यापक तौर पर अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...