प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- कुंडा। नगर पंचायत की सड़क और उसकी पटरियों पर पटरी दुकानदार, ठेले-ठेलिया वालों का कब्जा होने से राहगीरों को रास्ता चलना मुश्किल हो जाता है। मामले को लेकर रविवार को चेयरमैन प्रतिनिधि दुकानदारों को चेतावनी दी। रविवार को चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी नगर में चल रहे सफाई अभियान के निरीक्षण को निकले तो सड़क की पटरियों पर दुकानदारों का कब्जा देखकर रुक गए। दुकानदारों को सड़क की पटरी पर अतिक्रमण नहीं करने को समझाया। अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। नगर में सफाई कार्य में लगे कर्मियों को बरसात के पहले सफाई काम पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...