रामगढ़, जुलाई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। खाता नंबर 130 प्लांट नंबर 1207 के मध्ये 15 डिसमिल जमीन का छावनी परिषद की ओर से अतिक्रमण किए जाने का मामला अनुमंडल न्यायालय में पहुंच गया है। इस बावत तरूण कुमार साव पिता रघुनंदन साव साकिन कोयरीटोला रामगढ़ कैंट निवासी ने तीन जुलाई को एसडीओ रामगढ़ को आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट के अंतर्गत 71 डीसमील जमीन हमारे पूर्वज रूपन तेली के नाम से खतियान में दर्ज है। जिसमें से छावनी परिषद की ओर से 56 डीसमील जमीन अधिग्रहित की गई है। शेष 15 डिसमिल जमीन हमारी है और उसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से छावनी परिषद की ओर से उक्त जमीन पर जबरन अतिक्रमण करने में लगा हुआ है। बार-बार वहां दुकान लगाने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि उक्त जमीन पर रात के वक्त व...