अररिया, दिसम्बर 2 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार की जमीन सहित सड़क की जमीन को अतक्रिमण करना आम बात हो गयी है। अतिक्रमण के शिकंजे में फंसती सड़क संकीर्ण होती जा रही है जिससे राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसके अलाव जाम की समस्या बनी रहती है। संकीर्ण सड़क के कारण दुर्घटनाएंं भी बढ़ी है। सड़क की सरकारी भूमि खाली कराना इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र सिकटी में एक बड़ी समस्या बन गयी है। यहां बरदाहा बाजार, फुटानी चौक, पहाड़ा चौक, कासत बाजार और अन्य प्रमुख स्थानों पर वर्षों से अतक्रिमण कर बैठे लोगों पर अब तक कार्रवाई नही होना काफी गंभीर समस्या है। आम ग्रामीणों का कहना है कि बरदाहा बाजार में मुख्य सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध दुकान बना अतक्रिमण कर रखा है, फुटानी चौक व पहाड़ा चौक पर सड़क से सटी बनी दुकानें जाम का कारण बना हुआ...