बलिया, नवम्बर 8 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। मुंसिफ न्यायालय के गेट के पास सड़क पर फल विक्रेताओं का अतिक्रमण समेत कोर्ट परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ता बार एसोसिएशन की ओर से वकीलों ने शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे न्यायालय गेट के सामने सड़क जाम कर दिया। इससे करीब पंद्रह मिनट तक सड़क के दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजकेशर सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल गेट से लगायत प्राइवेट बस स्टॉप तक सड़क के पटरी से अतिक्रमण को हटवाया। उधर,अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा के सदस्यों की आमसभा की बैठक सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में हुई। विभिन्न समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया। ...