देवरिया, अप्रैल 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में अतिक्रमण के विरूद्ध नगर पालिका का अभियान सुस्त दिखाई दे रहा है। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने का निर्देश देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर उसका कोई खास असर नजर नही आ रहा है। अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर अपनी दुकानों को सड़क की पटरियों व नालों के उपर रखे गए स्लैब पर लगा रहे हैं। शहर में अधिकांश जगहों पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे लोग जाम में फसकर परेशान हो रहे है। वहीं नाले के स्लैब पर अतिक्रमण कर रखी गईं दुकानों से नालों की सफाई करने में सफाई कर्मियों को भी परेशानी हों रही है। अतिक्रमण के कारण कई जगहों पर नालों की सफाई भी नही हो पा रही है। जिसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा ...