श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- श्रावस्ती। सार्वजनिक मार्ग, कस्बा व मुख्य बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को जमुनहा एसडीएम संजय राय ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कलकलवा मार्जिनिंग बांध पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान बांध पर दोनों किनारे सड़क पर रखी गुमटी, दुकानें, घूर, फूस की झोपड़ी आदि को बुलडोजर लगाकर हटवाया गया। लोगों ने बांध के हाइवे पर दोनों किनारे अतिक्रमण कर रखा था। इससे सड़क काफी सकरी हो गई थी। वाहनों को आने जाने में समस्या हो रही थी। साथ ही हादसे का डर बना रहता था। समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार विपुल सिंह, ...