लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर पर्षद द्वारा सोमवार को एमजी रोड से बड़ा तालाब तक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को ले अभियान चलाया गया। मौके पर नगर परिषद ल के प्रशासक मुक्ति किड़ो ने अस्थाई दुकानदारों को भेंडर जोन में ही दुकानें लगाने की बात कहीं। मौके पर दुकानदारों से 3000 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई। अभियान के दौरान सड़क, फुटपाथ और नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। प्रशासक ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क या नाली के ऊपर ना रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क पर दुकान लगाने से आम लोगों की आवाजाही प्रभावित होती है, जाम की समस्या और दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है। सड़कों का अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कि...