भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से हर दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण के विरुद्ध वृहद अभियान चलाने के नगर आयुक्त के निर्देश के बाद नगर निगम का अतिक्रमण शाखा एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। लगातार दो दिनों से इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार को नगर निगम कार्यालय से नौलखा कोठी के रास्ते तिलकामांझी तक, तिलकामांझी से पुलिस लाइन रोड, कचहरी चौक, पटल बाबू रोड, डिक्सन मोड़, लोहिया पुल और स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। जिसमें दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया गया है। इसमें 13 हजार 500 रुपये जुर्माना की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण के विरु...