मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- कोतवाली के सामने से अंबेडकर पार्क तक मकान के चबूतरे और सीढ़ियां तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। व्यापारियों ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद का घेराव कर पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की। नगर के कोतवाली चौराहा से अग्रवाल सभा रोड होकर अंबेडकर पार्क तक मकान के आगे चबूतरे तोड़ने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से लाल निशान लगाए गए थे। मंगलवार को व्यापारियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व तहसील प्रमुख पंकज गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रजनी सिंह का घेराव कर लिया और मांग की कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना है तो पूरे शहर में चलाया जाए। कुछ ही लोगों को इसका निशाना न बनाया जाए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से ...