मथुरा, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश से मुलाकात की। उन्होंने नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न का विरोध कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों व्यापारियों ने नगर आयुक्त को बताया कि गत दिनों मंडी चौराहे, सौंख रोड पर नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कई व्यापारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों की दीवारों को भी तोड़ दिया। इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है। नगर आयुक्त से हुई वार्ता के बाद निगम ने भविष्य में किसी भी अतिक्रमण की कार्रवाई से पहले व्यापार मंडल के साथ सामंजस्य स्थापित करने ...