रामपुर, जून 23 -- रामपुर। रविवार को बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग विधानसभा क्षेत्र चमरौआ के ग्राम पहाड़ी में हुई। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता विरोधी सरकार है। कहा कि प्राइमरी स्कूल एक दूसरे में मर्ज किए जा रहे हैं, ऐसा करने से शिक्षक का बेरोजगार होना तय है। सरकार बिजली के दामों में इतनी बढ़ोतरी करना चाहती है की आम जनता पंखे की हवा में रात को चैन से सो ना पाए। बिजली के बिल बढ़ने से लोगों के रोजगार पर फर्क पड़ेगा। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है। जो व्यापारी अपनी दुकानों में 40 साल से कम कर रहे हैं भाजपा की सरकार उनकी दुकानों को अवैध बताकर बुलडोजर चलाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव, रमेश बाबू, अमर सिंह, माही लाल सागर, भगवत शरण, संजय कुमार, यशपाल, मुन्नीलाल आद...