नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने एनडीएमसी के कर्मचारियों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों से सामान उठाने का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है कि एकतरफा कार्रवाई का विरोध करने पर एनडीएमसी के कर्मचारियों ने तीन दुकानदारों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके विरोध में एनडीएमसी के खिलाफ लामबंद होकर दुकानदार रविवार को थाने पहुंचे। उन्होंने बिना जांच के दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर न किए जाने की मांग की है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 17 मई को एनडीएमसी के प्रवर्तन विभाग ने रात 11 बजे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन करीब 150-200 वैध दुकानदारों की दुकानों की छतों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को दी शिकाय...