बेगुसराय, जून 29 -- नावकोठी, निज संवाददाता। भाकपा माले कार्यकताओ की बैठक पहसारा में शनिवार को हुई। अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद सिंह ने की। जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि गरीब, दलित, महिलाओ और अल्पसंख्यक समुदाय घर पर हमला हो रहे हैं। इसे रोकने में प्रशासन विफल रही है। मामले नावकोठी पहसारा वार्ड 13 में सड़क के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को आदेश के बावजूद अधिकारी अतिक्रमण नहीं हटाकर उल्टे आवेदक को ही प्रताड़ित कर रहे हैं। पहसारा के वार्ड संख्या 3 के दलित लोगों को जोत के जमीन के पर्चा मिला हुआ है, वहीं पीरनगर गम्हरिया में मे सौ से अधिक गरीब दलितों भूमिहीन परिवारों को वासभूमि के पर्चा मिला हुआ है,लेकिन जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया। उन्होंने तत्काल बेदखली को दखल दिलाने की मांग की है।भाजपा, जदयू डबल इंजन की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार उपलब्ध करा...