पटना, दिसम्बर 4 -- राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों की झोपड़ी उजाड़ रही है। गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वह बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के विपक्ष में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि 2015 से 2024 तक अपराध में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गयाजी के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थिति काफी खराब है। वहां जाने से ऐसा लगता कि हम दलित की बस्ती में आ गए हैं। सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि मैं खुद कुछ दिन पहले इस अस्पताल में गया था, पहले से काफी बदलाव हुआ है। स्थिति अच्छी हुई है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि सही बात को सदन में रखें। वहीं, पूर्व मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि कुमार...