घाटशिला, सितम्बर 7 -- घाटशिला। घाटशिला मुख्य शहर के सड़क एक तो खराब होने के कारण पहले ही खास्ता हाल में है, दूसरी ओर शहर के सड़क के दोनो ओर लोगों द्वारा दुकान एवं स्टॉल लगाकर अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण हर रोज अब जाम की स्थिति उत्पन हो रही है, दिन पर में गोपालपुर फाटक से लेकर बैंक ऑफ इंडिया तक दिन भर में दजर्नो बार जाम लग रहा है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वावजूद इसके प्रशासन की ओर से अतिक्रमन हटाने को लेकर किसी तरह का कोई प्रयास नही किया जा रहा है। अब विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा, दीपावली, महाछठ पर्व होने वाली है, ऐसे में बाजारों में खरिददारों को भी अधिक बढ़ेगी, जिसमें अतिक्रमन से स्थिति और बद से बदत्तर हो जायेगी। पूजा हालांकि छ: माह पूर्व घाटशिला सीओ निशात अंबर द्वारा अतिक्रमन को लेकर कुछ दिनों तक अभियान चलाया ग...