आजमगढ़, नवम्बर 26 -- मार्टिनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र मुक्तिपुर बाजार से शारदा सहायक खंड 32 से निकली रजबाहा में अतिक्रमण के चलते टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे लसड़ा खुर्द, लसड़ा कला, खामोली, बक्सपुर, बागपुर, नुवावां, ईशहाकपुर, मैनपुर समेत कई गांवों के किसान सिंचाई करते हैं। अतिक्रमण होने से रजबाहा का पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंचता। मुक्तिपुर बाजार में रजबाहा में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे बीमारियां फैल सकती हैं। कई लोग रजबहा पर अतिक्रमण वहां कूड़ा-करकट फेंक रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अतिक्रमण के चलते पता ही नहीं चलता है कि रजबाहा का अंतिम छोर कहां है। पूर्व में कई बार किसानों ने शिकायती पत्र दिया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। कागजों में ही रजबाहा की सफाई करा दी जाती है। क्षेत्र के कुंवर बहादुर राय, महेंद...