गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। महानगर में अवैध प्लाटिंग, बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण और मानचित्रों के विपरीत हो रहे अवैध कार्यों पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण सख्त बना रहेगा। सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर निर्देश दिए गए कि हर सप्ताह कम से कम दो दिनों तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए। विशेष कार्याधिकारी प्रभारी अधिकारी (प्रवर्तन) प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राधिकरण कार्यालय में हुई बैठक में इस बाबत कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। इसके अतिरिक्त लंबित शमन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस/कैंप आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...