मैनपुरी, मई 11 -- अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। स्टेशन रोड के अलावा शहर के प्रमुख चौराहे करहल, भांवत और क्रिश्चियन तिराहे पर किए गए अतिक्रमण को देखा गया और कार्रवाई कराई गई। प्रशासनिक अमला लगभग दो घंटे कार्रवाई करता रहा। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने निर्देश दिए कि हर रोज दो घंटे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, एडीएम रामजी मिश्रा, एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओसिटी संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ भांवत चौराहे पर पहुंचे। नगर पालिका के ईओ तथा अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया। बुलडोजर और नगर पालिका के लोडर वाहन भी साथ में बुलाए गए। डीएम ने स्थाई और अस्थाई अतिक...