गंगापार, अक्टूबर 26 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में पटरियों व नालियों पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण से व्यापारियों व राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए शनिवार को व्यापार मंडल शंकरगढ़ के तत्वावधान में व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि सदर बाजार की नालियों और पटरियों पर कुछ दुकानदारों द्वारा सामान रखकर कब्जा जमा लिया गया है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों व खरीदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन को इस संबंध में कई बार शिकायतें दी गईं, यहां तक कि उपजिलाधिकारी बारा को भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारि...