कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद झुमरी तिलैया के द्वारा सोमवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान झंडा चौक से होते हुए डॉक्टर गली और राजगढ़िया रोड तक चला। इसमें सड़क किनारे फलों की टोकरी, सब्जी तोलने की वेट मशीन व अवैध रूप से खड़े टोटो को जब्त किया गया। अभियान के दौरान छह फल विक्रेताओं को थाने ले जाकर बांड भरवाया गया, जिसमें उनसे भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करने का लिखित वचन लिया गया। इसके अलावा, नो पार्किंग में खड़े कई टोटो को जब्त कर थाना भेजा गया व अवैध रूप से सड़क पर लगे चाय स्टॉल को पूर्णिमा टॉकीज के समीप से हटाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब हर सड़क पर सख्ती से होगी निगरानी। वहीं नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने कहा ...