सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को नगर निगम द्वारा सख्त अभियान चलाया गया। यह अभियान सहायक नगरायुक्त विकास धर दुबे के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना रहा। नगर निगम की टीम ने सबसे पहले गुरुद्वारा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण पर सख्ती बरती गई। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए, वहीं सड़क पर बाधा बन रही एक कार को जब्त भी किया गया। सहायक नगरायुक्त ने मौके पर मौजूद दुकानदारों और वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके ...