पटना, जुलाई 4 -- अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में कार्रवाई की गई। अभियान की शुरुआत जीपीओ गोलंबर से चिरैयाटांड पुल के बीच की गई। दोपहर तीन बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया। फुटपाथ पर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों पर 80 हजार जुर्माना वसूला गया। दानापुर, दीघा और फुलवारीशरीफ में नालों के किनारे बनाए गए स्थायी मकान तोड़ दिए गए। कई झोपड़ियों को यहां से हटाया गया ताकि बरसात में पानी की रुकावट नहीं हो। प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर नगर निगम के सभी अंचलों में अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में जीपीओ से जंक्शन गोलम्बर और चिरैयाटाड़ पुल के दोनों तरफ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस अंचल में अतिक्रमण अभियान में Rs.दुकानदारों पर 30,800 रुपए जुर्माना लिया गया। ब...