रुडकी, दिसम्बर 5 -- नगर निगम ने शुक्रवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखा। निगम के अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। अभियान के दौरान निगम की टीम ने 20 से अधिक दुकानदारों के चालान काटे। साथ ही अतिक्रमण की श्रेणी में आने वाले सामान को भी जब्त किया। दो ट्रैक्टर ट्राली सामान जब्त किया गया है। अभियान के दौरान नोकझोंक भी हुई, लेकिन निगम अधिकारियों ने एक न सुनी और कार्रवाई को जारी रखा। टीम ने अतिक्रमण करने वालों के चालान भी काटे। इनसे 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...