हापुड़, फरवरी 17 -- अतिक्रमणकारियों के हौंसले किस कदर बुलंद है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों नगर पालिका की टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। अब फिर से एक बार दुकानों के बाहर सामान रखकर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर है। नगर के व्यापारियों और दुकानदारों को नगर पालिका के अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि दोबारा से अतिक्रमण किया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उसके बाद भी अतिक्रमण होना गंभीर बात है। नगर के गांधी बाजार, जवाहर बाजार, कुलदीप तिराहा, घास मंडी और रेलवे रोड पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की योजना बनाने के बाद यहां पर युद्धस्तर पर अभियान चलाया था। अभियान के तहत कई दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ मिला था। जिसके बाद टीम ने इन्हें दुकानदारों और नगर पालिका के कर्मचारियों...