लखीसराय, अप्रैल 28 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र स्थित बड़हिया बाजार में शनिवार की देर शाम एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अंचलाधिकारी राकेश आनंद तथा नगर परिषद कार्यालय के कर्मियों के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान का दायरा गणेश मंदिर से यूको बैंक तक और कॉलेज रोड स्थित सूर्य मंदिर से लेकर कृष्णा चौक होते हुए लोहिया चौक तक रहा। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले फुटकर विक्रेताओं और दुकानदारों के खिलाफ सख्ती बरती गई। दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सड़क तक फैलाए गए सामानों को हटाया गया। साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गई। ज्ञात हो कि पिछले शनिवार को भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था। जिसके बाद कई दुकानदारों ने सुधार दिखाया था। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों द्वारा ...