जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- जमशेदपुर। भुइंयाडीह श्मशान घाट के पास गरीब गुरबा समुदाय की झोपड़ियाँ जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ दीं, जिससे परिवार ठंड में खुले आसमान के नीचे आ गए। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और वैकल्पिक आवास तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व विधायक सरयू राय ने 2024 में एनजीटी के नोटिस के खिलाफ लड़ाई कर गरीब बस्तियों को बचाया था। जदयू नेताओं ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों की तत्काल मदद कर ठंड में राहत देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...