गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय में बुधवार को भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह अभियान गढ़वा थाना से लेकर मुख्य सड़क तक प्रभावी रूप से संचालित किया गया। नगर परिषद की सख्ती को देखते हुए कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपने दुकानों के आगे से करकट, टीन और अन्य सामान हटाना शुरू कर दिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को पहले चेतावनी दी जा रही है लेकिन अगर वह नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से आम लोगों की आवाजाही में बाधा होती है। शहर की सुंदरता भी प्रभावित होती है। उसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह क...