किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि (विनय कुमार अजय) किशनगंज के खगड़ा इलाके में अतिक्रमण हटाने के नाम पर चला प्रशासन का बुलडोजर दर्जनों गरीब-महादलित परिवारों की झोपड़ियों को मलबे में बदल गया। तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे ये परिवार पूछ रहे हैं कि "उजाड़ तो दिया, अब बसायेगा कौन?" सरकारी जमीन पर वर्षों से झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहे इन लोगों की दुनिया कुछ ही मिनटों में उजड़ गई। प्रशासन ने कार्रवाई तो कर दी, पर पुनर्वास की कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं की गई। भीख मांगकर झोपड़ी बनाने वाली एक बुजुर्ग महिला से लेकर श्रम कर जीवन काटने वाले युवकझ्-युवतियां सभी अपने सिर पर छत की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। बता दें कि बिहार में 'ऑपरेशन बसेरा' या 'अभियान बसेरा' के तहत भूमिहीनों को बसाना और...