लखीसराय, अगस्त 11 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा बाजार में अस्थायी दुकानदार और ठेले-खोमचे वाले सड़क पर बढ़ाकर दुकान लगाते हैं। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था न होने से दुकानदार और ग्राहक सभी दुकानों के सामने ही अपनी बाइक, साइकिल आदि खड़ी कर देते हैं। इस तरह लगातार बढ़ते अतिक्रमण से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लोग हर दिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण 10 से 12 फीट की सड़क सिकुड़कर छह- सात फीट हो जाती है। रात को चौड़ी दिखने वाली सड़कें सुबह होते ही सिकुड़ जाती हैं। यही कारण है कि कजरा की सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए न तो पुलिस और न ही प्रशासन गंभीर है। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गाव से भी बड़ी संख्या में खरीदारी करने वाले आते हैं, लेकिन यहां पर हर घंटे मे...