बिहारशरीफ, जून 9 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : सूखी नदियां : 04 अतिक्रमण के कारण सिकुड़ रहीं नदियां, अस्तित्व पर मंडरा रहा संकट किनारे को भरकर कहीं बना लिया गया है खेत तो कहीं आशियाना शहर के किनारे से होकर गुजरने वाली नदियां कचरा डंपिंग यार्ड में तब्दील जल प्रवाह में रुकावट होने से बरसात में भी कई छोटी नदियों में नहीं बहती है धार फोटो नदी01 - रहुई के दुलचंदपुर के पास अतिक्रमण के कारण सिकुड़ी पंचाने नदी। नदी02 - गिरियक के पास पंचाने नदी में जमा किया गया कचरा से उठता धुआं। नदी03 - सोहसराय से होकर गुजरनी पंचाने नदी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। अतिक्रमण के कारण जिले की नदियां सिकुड़ती जा रही हैं। अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। गाद जमा होने और अवैध बालू खनन के कारण नदियों के स्वभाव पर प्रतिकूल असर साफ दिख रहा है। नौबत ऐसी हो गयी है कि कई सहायक व ...