सहरसा, नवम्बर 15 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव थाना के समीप पीडब्लूडी की सड़क अतिक्रमण के कारण नित्य संकरी हो ग्रामीण सड़क में तब्दील होती जा रही है। यह बतादें कि बनगांव थाना उतर एन एच 327 ई से क्लब चौक के रास्ते पड़री की ओर जानेवाली काफी यह सड़क पूर्व में डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के अधीन था। यह काफी चौड़ा था। तीन- चार वर्ष पूर्व पीडब्लूडी द्वारा इस मार्ग में पीचिंग एवं पीसीसी ढलाई करवाया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना के समीप अतिक्रमण मुक्त सड़क होना आवश्यक है। पीडब्लूडी के संबंधित पदाधिकारी के उदासीनता के कारण बनगांव थाना के समीप कई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पक्का घर का निर्माण भी करवा लिया गया है। भारत माला परियोजना के अन्तर्गत इस सड़क के किनारे बसे परिवारों को घर का राशि भुगतान किए जाने के बावजूद प्रशासनिक उदासीनता के कारण दुसरे जगह निजी जमीन उपल...