मधुबनी, जुलाई 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्डों में चल रहा सड़क और नाला निर्माण कार्य विवादों में घिर गया है। अतिक्रमण, मापी विवाद और गलत ढंग से हो रहे निर्माण को लेकर स्थानीय लोग नाराज़ हैं। पार्षदों में भी आपसी मतभेद गहराते जा रहे हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। वार्ड संख्या 14, 15 और 24 में चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। खासकर तिलक चौक से गौशाला रोड और महंथीलाल चौक से पुस्तकालय तक हो रहे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षदों के बीच मतभेद सामने आ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सड़क की मापी व सीमांकन के बिना नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे भविष्य में सड़क चौड़ीकरण में दिक्कत आएगी और यातायात जाम की समस्या और भी बढ़ेगी। वार्ड पार्षदों ने भी सौंपा ज्ञापन वार्ड सं...