बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की ससौर पंचायत के गोवाचक, धर्मपुर, सिंघौल व ससौर गांव के जल निकासी वाले रास्ता पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है। इससे बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। इस इलाके के आसपास के 22 एकड़ से अधिक खेतों में लगी फसल डूबी हुई है। इससे दर्जनों किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है। मुखिया कुमारी प्रेमलता ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व विधान परिषद सदस्य रीना यादव को पत्र लिखकर नाला निर्माण के लिए तीन करोड़ 48 लाख की योजना की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस योजना के बनने से ससौर पंचायत के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। ग्रामीणों को भी जलजमाव से स्थाई मुक्ति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...