बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- अतिक्रमण के कारण छोटी पोखर का अस्तित्व संकट में पहले सालोंभर रहता था पानी, अब जलसंकट की समस्या शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कोई पहल फोटो चेवाड़ा01 - अतिक्रमणकारियों की चपेट में चेवाड़ा का छोटी पोखर। चेवाड़ा, निज संवाददाता । अतिक्रमण के कारण नगर पंचायत के छोटी पोखर का अस्तित्व मिटता जा रहा है। नौबत ऐसी कि पहले पांच एकड़ में फैला पोखर सिकुड़कर काफी छोटा हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग पोखर को भरकर घर और दुकान बना लिये हैं। कई बार इसकी शिकायत प्रखंड स्तरीय प्रशासन की गयी है। लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है। यही कारण है कि अतिक्रमण करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 25 साल पहले तक छोटी पोखर लोगों के लिए जल का मुख्य स्रोत था। चेवाड़ा की आधी आबादी इस पोखर के पानी का इस्तेमाल ...