मुंगेर, जून 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र में विभिन्न चौक चौराहे पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगर राजद अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण की बढ़ती समस्या और जाम की स्थिति से उबारने की मांग की है। आवेदन में नगर राजद अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि हवेली खड़गपुर के मुख्य बाजार में आंबेडकर चौक से, एकता पार्क, नंदलाल बसु चौक समेत मानिक चौक, पुरानी चौक तक जगह जगह अतिक्रमण की वजह से जाम लगा करता है। जिससे आमजनों को भारी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है। पूरे मुख्य बाजार में अतिक्रमण का साम्राज्य फैला हुआ है। नगर राजद अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को प्रतिलिपि प्रेषित कर अतिक्रमण की समस्या से जल्द मुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...