नवादा, अक्टूबर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन विकराल रूप लेती जा रही है। मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक दुकानदारों, ठेलेवालों और निजी निर्माणकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा जमा रखा है। शहर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा जहां फुटपाथ, नालों के किनारे या सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण न दिखे। सुबह से शाम तक जाम, धूल और अव्यवस्था आम दृश्य बन चुका है। प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाने की घोषणा तो करता है, परंतु उसका असर कुछ ही दिनों तक रह पाता है। जैसे ही बुलडोजर और अधिकारी लौटते हैं, कब्जाधारी फिर से लौट आते हैं। कुछ ऐसी बातें नवादा के प्रबुद्ध और आम नागरिकों ने कही। अनेक ने कहा कि अब हालात तो इतने बुरे हैं कि मुख्य मार्गों पर भी अतिक्रमण की विकराल स्थिति बनी हुई है। नवादा का मेन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, अस...