श्रावस्ती, जुलाई 5 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा, इकौना व जमुनहा तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। तीनों तहसीलों में कुल 31 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से नौ का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जमुनहा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायत सुनी। इस दौरान यहां कुल पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से तीन को मौके पर निस्तारण कराया गया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी खुद लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहें। जिससे कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक क...