बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम सख्त, जांच के आदेश भूमि विवादों के मामलों में तेजी से निपटारा करने पर जोर लोक शिकायत के द्वितीय अपीलीय में 33 मामलों की सुनवाई बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के 33 मामलों की सुनवाई की, जिनमें अधिकतर जमीन विवाद से जुड़े थे। अनिल प्रसाद के अतिक्रमण मामले में सदर डीसीएलआर को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया। वहीं, शम्मी कुमार की बंदोबस्त जमीन पर कब्जे की शिकायत पर हिलसा डीसीएलआर को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कमल इकबाल के भूमि रैयतीकरण, रविंद्र सिंह के भू-लगान रसीद और कृष्ण मुरारी राय के परिमार्जन अस्वीकृति से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। सुरेश प्रसाद द्वारा जाली जमाबंदी क...