अलीगढ़, मई 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। पुराने शहर के बाजारों में अब न तो फुटपाथ बचे हैं और न ही सड़कें। महावीरगंज, बारहद्वारी, रेलवे रोड और मामू भांजा जैसे प्रमुख बाजारों में दुकानदारों और ठेलों ने इतना कब्जा कर लिया है कि राहगीरों को निकलने की जगह तक नहीं बची। आधी सड़क तक सामान फैलाकर दुकानदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जहां पहले पैदल चलने के लिए फुटपाथ होते थे, वहां अब दुकानें सज गई हैं। सड़कों के किनारे लगे ठेले और फड़, बीच सड़क पर पार्किंग और दुकान के बाहर फैले कपड़े व अन्य सामान मिलकर चलने लायक जगह को खत्म कर चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव से पहले प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बात करता है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ फोटो खिंचवाकर मामला ठंडा कर दिया जाता है। हमें रोज अपने बच्चों को लेकर इन गलियों से गुजरना...