समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- कल्याणपुर। क्षेत्र की मुख्य सड़क इन दिनों अतिक्रमण के कारण दिनों दिन संकीर्ण होती जा रही है। साथ ही समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क, कल्याणपुर पूसा मुख्य सड़क, लदौरा चकमेहसी मुख्य सड़क, महादेव स्थान से हायाघाट एवं मिर्जापुर से रामभद्रपुर जाने वाली मुख्य सड़क के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़क को अतिक्रमित कर अस्थाई रूप से दुकानें खुल गयी है। इससे दिनों दिन इन मुख्य सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है और लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क पर डेंजर जोन गोपालपुर मोड़, रामपुरा मोड़ आदि विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसमें अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क के कल्याणपुर चुरा मिल, लदौरा, मोहनपुर आदि जगहों ...