रामपुर, जनवरी 22 -- नगर पंचायत नरपत नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के के दौरान नूरी मस्जिद का अतिक्रमण में आ रहा हिस्सा एसडीएम अमन देओल की मौजूदगी में हटवाया गया। प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से बातचीत कर स्वयं अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई कराई। नगर पंचायत नरपतनगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा नालों का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नाला निर्माण में कई स्थानों पर अतिक्रमण बाधा बन रहा था, जिसे हटाने के निर्देश प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। इसी क्रम में नूरी मस्जिद का कुछ हिस्सा नाले की जद में आ रहा था। एसडीएम अमन देओल ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद कमेटी को स्थिति से अवगत कराया। प्रशासन के निर्देश पर मस्जिद कमेटी ने सहयोग करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटवा दिया, जिससे नाला निर्माण का कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। एसडीएम अमन देओल ने बताया रामपुर-बाज...