भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की राह देख रहा भागलपुर शहर इन दिनों अतिक्रमण के बोझ तले कराह रहा है। शहर में लग रहे भीषण जाम का सबसे बड़ा और एकमात्र कारण अनियंत्रित अतिक्रमण है। विडंबना यह है कि एक तरफ आम जनता रेंगते ट्रैफिक से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाओ दस्ता निष्क्रिय है। आलम यह है कि कार्रवाई अब केवल कोरम पूरा करने तक सिमट कर रह गई है। हाल ऐसे तब हैं जब दो माह पूर्व ही शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध वृहद अभियान चलाने के लिए मानव बल में बढ़ोतरी की गई थी, इसके बावजूद इसका परिणाम शहर को नहीं मिल पा रहा है। निगम की कार्रवाई का असर कितना सतही है, इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। महज एक दिन पूर्व अतिक्रमण दस्ता ने मायागंज और उसके आसपास के इलाकों में अभियान चलाया और 23 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल...