खगडि़या, मई 27 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट पटेल हाईस्कूल मैदान अतिक्रमण की चपेट में है। वही अधिकारी मौन हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। छात्र संतोष सुमन,अभिनव पासवान, दीपक सिंह, सुभाष राय आदि ने बताया कि पटेल हाईस्कूल के मैदान को अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर गोशाला बना दिया है लेकिन अधिकारी मौन है। जिसके कारण सैकड़ों लोगों को परेशानी हो रही है। बताया गया कि तीन मई 2010 को पटेल हाईस्कूल के मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की योजना से फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति के साथ परबत्ता के तत्कालीन परबत्ता विधायक आरन सिंह ने स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया। तब युवा व खेल प्रेमियों में काफी उत्साह व खुशी थी कि अब महेशखूंट में स्टेडियम का सपना साकार हो सकेगा। अब एक दशक बाद भी स्टेडियम निर्माण नहीं होन...