जमुई, जुलाई 14 -- जमुई, एक प्रतिनिधि इन दिनों चारों ओर से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। जमुई स्थित बोधवन तालाब से सटे मुख्य सड़क के किनारे दुकान, ठेले और कई फुटपाथी दुकानो से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आये दिन बोधवन तालाब चौक पर लंबी जाम लग जाती है। जिसमे कभी-कभी घंटो लोग जाम में फंसे रहते है। बता दे कि यह सड़क खैरा और सोनो के एनएच 333 सड़क को जोड़ती है, जिस कारण जमुई के सबसे व्यस्तम सड़क में इसे गिना जाता है। वही इसी चौक से कई ऑटो और कर्मशियल वाहन भी खुलती है। यहा से कई प्रखंड के लिए ऑटो खुलती है, जिसकारण लोगो की भीड जुटी रहती है। दोपहर के समय यह रास्ता सबसे व्यस्त रहता है। तालाब के चारो तरफ सीढ़िया बनाई जा रही है। जिसमें अभी एक तरफ का कार्य पूरो हो गया है। बाकि अभी सिर्फ दिवार से घेराबंदी की गई है। तालाब के किनारे अब भी हर रोज कूड़े ...