नवादा, जून 23 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड की मंझिला पंचायत में सिंचाई के लिए मुख्य रूप से अपनी पहचान बनाए रखने वाली पइन हल्दीबांध इन दिनों अतिक्रमण के कारण अपनी पहचान खोते चली जा रही है। इस पइन के फैले भू-भाग को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जो खेती किसानी के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पइन के किनारों का अतिक्रमण हो जाने से पंचायत के आधार दर्जन गांव के किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसानों की सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि सिंचाई के कारण बंजर होने की कगार पर पहुंच गया है। जो किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है। अतिक्रमण से पंचायत के बिन्दीचक, लोहसिंहानी, भलुआही, फुसबंगला समेत कई गांवों के किसानों के समक्ष पटवन की समस्या विकराल बनी हुई है। इन गांवों के किसानों ने बताया है कि मंझिला ...