दरभंगा, मई 25 -- दरभंगा। डीएमसीएच का न्यू सर्जिकल भवन परिसर भीषण अतिक्रमण की चपेट में है। परिसर में एक तरफ अवैध रूप से चाय-नाश्ते की दुकान चल रही है, वहीं दूसरी तरफ की जगह पर एंबुलेंस संचालकों ने कब्जा जमा लिया है। परिसर में दिनभर दर्जनभर से अधिक एंबुलेंसों को पार्क किए जाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंभीर मरीजों को लेकर आने वाले वाहनों को आगे बढ़ने में परेशानी होती है। परिसर में गुटखा और तंबाकू की बिक्री बेधड़क जारी है। न्यू सर्जिकल भवन परिसर में अभी तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने से अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी कर इमरजेंसी परिसर में निजी एंबुलेंस की पार्किंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। पुराने इमरजेंसी विभाग परिसर में नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा था...