पूर्णिया, जून 11 -- बनमनखी संवाद सूत्र। बनमनखी के जीएलएम कॉलेज का खेल मैदान अतिक्रमण की चपेट में है। महाविद्यालय प्रशासन की अनदेखी के कारण लगातार खेल मैदान सिकुड़ता जा रहा है। मौजूदा हाल यह है कि इसके अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। पूरा खेल मैदान सड़क में तब्दील हो गया है। मैदान होकर दिन-रात छोटे -बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है जिसके कारण मैदान पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं तथा दर्जनों पगडंडियां बन गई है। स्थानीय लोगों द्वारा खेल मैदान का उपयोग अपने निजी कार्य के लिए भी किया जा रहा है। यहां तक की मैदान के इर्द-गिर्द बसे लोग अपने मकान के दरवाजे का रुख मैदान की ओर कर रखा है। पूरे मैदान पर गिट्टी, कंकर कांच के टुकड़े आदि फैले रहते हैं। महाविद्यालय के स्थापना काल में ही क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ विभिन्न खे...